बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली लापता नाबालिग, जांच में जुटी पुलिस - Minor found unconscious on roadside

सोमवार से लापता नाबालिग युवती आज दोपहर राजगीर पुलिस को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली. सिलाई सेंटर जाते वक्त बीच रास्ते से बदमाशों ने अगवा कर लिया था.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Mar 9, 2021, 3:26 PM IST

नालंदा:राजगीर थाना इलाके से पुलिस ने सड़क किनारे बेहोशी की हालत से एक नाबालिग को बरामद किया. जिसके बाद उसे ईलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: गया: वीडियो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज

पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
पुलिस ने नाबालिग के पास मिले कागजात के आधार पर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. पीड़ित चण्डी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. परिजनों की मानें तो सोमवार को दिन में करीब 10 बजे वह सिलाई सेंटर के लिए घर से निकली थी. इसी बीच रास्ते में पूर्व से घात लगाए स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसके मुंह को बंद करते हुए जबरन गाड़ी में बिठा लिया.

देखें रिपोर्ट

दुष्कर्म की घटना से नाबालिग का इंकार
नाबालिग के मुताबिक अपराधियों ने उसे जबरन नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. हालांकि, नाबालिग अपने साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना से इंकार कर रही है. मामले पर राजगीर पुलिस ने बताया कि पुलिस की गश्ती दल को देखकर बदमाश नाबालिग को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details