नालंदा: लहेरी थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए हार्डवेयर दुकान में चोरी मामले का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार भी किया है . उसके पास के चोरी की 24 हज़ार रुपय नकद बरामद किया गया है.पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खंती को भी बरामद किया.
गौरतलब है कि रांची रोड के कुशवाहा हार्डवेयर एंड पाइप स्टोर दुकान से चोरों ने करीब 1 लाख रुपये नकद चोरी कर लिया था. इस घटना के बाद दुकानदार ने इसकी शिकायत लहेरी थाना में की. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी. वही जांच से पता चला कि दुकान में कई दराज़ होने के बाद भी सिर्फ पैसा वाले दराज को ही तोड़ा गया है.