बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः बिना सर्च वारंट के जाप जिलाध्यक्ष के घर जांच के लिए पहुंची पुलिस

गौरतलब है कि गुरुवार को जन अधिकार पार्टी की ओर से  नागरिकता संशोधन बिल, बढ़ते अपराध और चरमराई अर्थव्यवस्था के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया था. जिसमें जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.

nalanda
nalanda

By

Published : Dec 20, 2019, 2:01 PM IST

नालंदाः जिले में विरोध प्रदर्शन के समाप्त होने के पश्चात देर रात करीब 1:00 बजे दर्जनों की संख्या में पुलिस बल जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव के घर में जबरन घुस गए. वहां, पड़े सामान को तितर-बितर करते हुए घर के लोगों से बदसलूकी की. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस बल शामिल था. लेकिन इस दौरान कोई भी महिला पुलिसकर्मी शामिल नहीं थी.

दर्जनों की संख्या में पुलिस पहुंची जिलाध्यक्ष के घर
इस संबंध में जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव ने बताया कि अगर हमारे ऊपर कोई एफआईआर किया गया था, तो हमें इसकी फोन पर सूचना क्यों नहीं दी गई, क्यों बिना वजह हमारे घर में घुसकर उत्पात मचाया गया. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आंदोलन की बात कही है. जिलाध्यक्ष की पत्नी इंदु देवी ने बताया कि पुलिस रात में आके दरवाजा पीटने लगी. जब तक वो नीचे आई तब तक पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अन्दर आकार पुरे घर की तलाशी लेने लगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

यें भी पढ़ेःकटिहार में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, टायर जलाकर हाथ सेंक रहे लोग

एनआरसी और सीएए के विरोध में बिहार बंद का आह्वान
गौरतलब है कि गुरुवार को जन अधिकार पार्टी की ओर से नागरिकता संशोधन बिल, बढ़ते अपराध और चरमराई अर्थव्यवस्था के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया था. जिसमें जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details