नालंदा:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 70,000 रुपये कैश बरामद किया गया है. इस गिरोह के सरगना का पुराना लंबा इतिहास रहा है और वह कई मामलों में जेल जा चुका है.
बताया जाता है कि इस गिरोह ने जिले के अलग-अलग स्थानों से 23 ट्रैक्टर चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. चोरी किए गए टैक्टर को उत्तर प्रदेश के तस्करों के हाथों बेचने की बात बताई. यह गिरोह नालंदा के अलावा जहानाबाद और पटना में कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था. सूचना के बाद टीम की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही थी.
पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डॉ. शिवली नोमानी ने बताया कि नालंदा में ट्रैक्टर चोरी की घटना को रोकथाम के लिए एक टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान साठोपुर पूल के पास कुछ लोगों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नालंदा के एकंगरसराय थाना के चमहेड़ा निवासी वर्तमान पता बाजार समिति पटना लक्ष्मण रजक, तेल्हाड़ा के बड़ारी निवासी मनीष कुमार जो कि ट्रैक्टर चोरी करता था और वैशाली के देसरी थाना के मरौवतपुर निवासी वर्तमान पता पटना बाईपास राजकुमार जो कि चोरी का ट्रैक्टर खरीदता है उसे पकड़ा गया.
12 अपराधियों का पर्दाफाश
पुलिस की मानें तो इस गिरोह के 12 अपराधियों के नेटवर्क का पता चला है. गिरोह के सदस्यों द्वारा 23 ट्रैक्टर चोरी करने की बात भी स्वीकार की गई है जो कि उत्तर प्रदेश के तस्करों के यहां बेचा गया है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण रजक के पास से घटना में प्रयोग किया गया 3 मोबाइल और चोरी के ट्रैक्टर बेचने की कुल 70 हजार रुपये बरामद किए गए. मनीष कुमार के पास से दो मोबाइल, राजकुमार पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है.