बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: गणेश पूजा और मोहर्रम को लेकर पुलिस की शांति समिति बैठक, दिए कई निर्देश - police did peace committee meeting in nalanda

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज ने बताया कि इस पर्व को लेकर दोनों पक्षों के लोगों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. भगवान गणेश की पूजा अर्चना के दौरान पुलिस की टीम तैनात रहेगी. वहीं, मोहर्रम के वक्त भी पुलिस की नजरें जुलूस पर बनी रहेगी.

बैठक

By

Published : Aug 28, 2019, 5:51 AM IST

नालंदा: जिले में गणेश पूजा और मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस ने शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में पुलिस-प्रशासन के साथ इलाके के कई वरीय लोग मौजूद रहे. इस बैठक में सांप्रदायिक दंगों को रोकने को लेकर कई चर्चाएं की गई. साथ ही अधिकारियों को कई दिशानिर्देश भी दिए गए.

शांति समिति की बैठक में भाग लेते लोग

पुलिस-प्रशासन चुस्त
बिहार शरीफ में कई जगहों पर गणेश पूजा की जाती है. इसकी तैयारियां भी कई जगहों पर शुरू कर दी गई है. वहीं, पुलिस-प्रशासन भी इसको लेकर चिंतित है. 13 दिनों तक होने वाले गणेश पूजा में दंगा फसात से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि भगवान गणेश की प्रतिमा 13 दिनों तक स्थापित रहती है. ऐसे में 10 या 11 तारीख को मोहर्रम का जुलूस निकलने का आसार है.

देखिए खास रिपोर्ट

'तैनात रहेगी पुलिस'
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज ने बताया कि इस पर्व को लेकर दोनों पक्षों के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. भगवान गणेश की पूजा अर्चना के दौरान पुलिस की टीम तैनात रहेगी. वहीं, मोहर्रम के वक्त भी पुलिस की नजरें जुलूस पर बनी रहेगी.

शांति समिकि में पुलिस

दंगाई पर होगी कार्रवाई
पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इस पर्व में कोई भी दंगा फसात करते पाया गया तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने लोगों से भाईचारा रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details