नालंदा: जिले में गणेश पूजा और मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस ने शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में पुलिस-प्रशासन के साथ इलाके के कई वरीय लोग मौजूद रहे. इस बैठक में सांप्रदायिक दंगों को रोकने को लेकर कई चर्चाएं की गई. साथ ही अधिकारियों को कई दिशानिर्देश भी दिए गए.
पुलिस-प्रशासन चुस्त
बिहार शरीफ में कई जगहों पर गणेश पूजा की जाती है. इसकी तैयारियां भी कई जगहों पर शुरू कर दी गई है. वहीं, पुलिस-प्रशासन भी इसको लेकर चिंतित है. 13 दिनों तक होने वाले गणेश पूजा में दंगा फसात से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि भगवान गणेश की प्रतिमा 13 दिनों तक स्थापित रहती है. ऐसे में 10 या 11 तारीख को मोहर्रम का जुलूस निकलने का आसार है.