नालंदा: वैशाली जिले के रुस्तमपुर ओपी में कार्यरत मुंशी रामजन्म प्रसाद (44) की बुधवार को नालंदा सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बीघा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, कांस्टेबल की मौत की खबर के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
नालंदा: पुलिस कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मातम का माहौल - nalanda road accident news
कांस्टेबल रामजन्म प्रसाद बाइक से पावापुरी हॉल्ट ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
रोते परिजन
बताया जाता है कि कांस्टेबल रामजन्म प्रसाद बाइक से पावापुरी हॉल्ट ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फिलहाल ट्रैक्टर चालक की खोजबीन कर रही है. बता दें कि रामजन्म प्रसाद 1990 में पुलिस में भर्ती हुए थे. वे बिहार के भोजपुर, नवादा, वैशाली, पटना में अपनी सेवा दे चुके हैं.