बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 4 युवतियां गिरफ्तार - सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

कागजी मोहल्ला में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक मकान में छापेमारी की गई है. जहां सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार युवतियों को गिरफ्तार किया है.

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

By

Published : Mar 8, 2021, 2:06 PM IST

नालंदा: एसपी को सूचना मिली थी कि कागजी मोहल्ले में सेक्स रैकेट चलाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी और बिहार थाना इंस्पेक्टर दल-बल के साथ पहुंचे. जहां से चार युवतियों आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें:बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

आपत्तिजनक सामान बरामद
छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट के संचालक डॉ उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: खुद पर विश्वास रख बनी बिहार की पहली विकास वाली मुखिया, 'ग्राम पंचायत डेवलपमेंट अवार्ड' से सम्मानित

युवतियों से की जा रही पूछताछ
थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डॉ उमेश का आपराधिक इतिहास रहा है. उस मकान में पूर्व में अपहृत को भी रखा गया था. पूछताछ के दौरान हिरासत में ली गई युवतियों का कहना है कि उसे प्रलोभन देकर डॉ उमेश ने अपने घर में बुलाकर इस गलत कार्य में ढकेल दिया था. फिलहाल गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details