बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजबे है बिहार! पहले अपहरण कर ले जाता है सुनसान जगह... लूटपाट के बाद कहता है- अब अकाउंट में ट्रांसफर करो - ईटीवी न्यूज़

अपराधी अपहरण कर लोगों को सुनसान जगह पर ले जाते थे और फिर उनसे लूटपाट करते थे. इतना ही नहीं अपहृत से जबरन ऑनलाइन पैसों का ट्रांसफर भी करवाते थे. बिहार के नालन्दा से ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...

nalanda crime news
nalanda crime news

By

Published : Oct 11, 2021, 6:37 PM IST

नालंदा: बीते 27 सितंबर को बिहार थाना इलाके के डॉक्टर कॉलोनी के समीप से साइबर संचालक अपहरण मामले (Kidnapping Case In Nalanda) का नालंदा पुलिस (Nalanda Police) ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, 3 मोटरसाइकिल, 3 देसी पिस्टल, 5 कारतूस, 9 मोबाइल, 4 एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- बाजार गईं 3 लड़कियां रहस्यमयी तरीके से लापता, 24 घंटे बाद नहीं मिला सुराग

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि अपराधियों ने साइबर संचालक का 27 सितंबर को अपहरण कर लिया था. उसके बाद संचालक को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. वहां पर उनसे डेढ़ लाख रुपए नगद छिन लिए गए, इतना ही नहीं ऑनलाइन के माध्यम से 90 हजार खाते में ट्रांसफर भी करवा लिया गया था.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- बदमाशों ने पीछा किया.. बाइक रुकवाई.. सोने की चेन खींची और गोली मारकर कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक सोमवार को सभी लोग फिर से मुरौरा के समीप किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में बिहार थाना क्षेत्र के महद्दीपुर निवासी रवि कुमार, शेखपुरा के मेंहुश निवासी सोनू कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी निवासी मोहन कुमार, शेखपुरा के शेखोपुर सराय निवासी राहुल कुमार, मानपुर थाना के तिउरी निवासी आर्यन कुमार, मानपुर थाना के भासपुर निवासी गौतम कुमार और शेखपुरा जिले के पांच निवासी ऋषिकेश राज शामिल है.

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: दोस्तों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया, फिर सिर में मार दी गोली

"संचालक के आवेदन के आधार पर बिहार थाना में कांड दर्ज कराया गया था. इस घटना को पुलिस अधीक्षक ने काफी गंभीरता से लिया गया. एक विशेष टीम का गठन किया गया.इस तरह के पहले भी कई मामले दर्ज हुए थे. अपराधी फिर से अपराध की योजना बना रहे थे उसी दौरान पुलिस ने सभी को धर दबोचा."- डॉ शिब्ली नोमानी, डीएसपी सदर

सदर डीएसपी ने बताया कि यह लोग हथियार का भय दिखाकर लोगों को अपने कब्जे में लेकर विभिन्न माध्यम से पैसे की उगाही करते थे, फिर मारपीट कर अज्ञात जगह पर ले जाकर उसे छोड़ देते थे. इन लोगों के मोबाइल में पुलिस को एक रिकॉर्डिंग वीडियो भी मिला है, जिसमें यह लोग अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details