बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रियों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कार के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवीसराय मोड़ के पास यात्रियों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य मौजूद हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और एक कार के साथ लल्लू पासवान को गिरफ्तार किया.

बरामद कार
बरामद कार

By

Published : May 12, 2021, 3:46 PM IST

नालंदा: लहेरी थाना पुलिस ने यात्रियों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, साथ ही गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस की भनक लगने पर दो अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

यात्रियों को झांसे में लेकर ठगी
लहेरी थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर गांव निवासी उमेश पासवान का पुत्र लल्लू पासवान है. उन्होंने बताया कि ये गिरोह भोले-भाले यात्रियों को अपने झांसे में ले लेता है और लोगों से ठगी करने का काम करता है. ये गिरोह काफी पहले से ही इस प्रकार का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में धू-धू कर जली बाइक, देखें वीडियो

एक गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवीसराय मोड़ के पास यात्रियों को ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य मौजूद हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और एक कार के साथ लल्लू पासवान को गिरफ्तार किया. हालांकि दूसरी गाड़ी पर सवार विष्णु पासवान और सुबोध पासवान फरार होने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details