नालंदा: बिहार के नालंदा में बालू के अवैध कारोबार (Illegal Sand Business in Nalanda) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में अवैध बालू के उठाव के लिए फर्जी चालान बनाकर और ट्रक पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर अवैध रुप से बालूओं का कारोबार किया जा रहा है. इस मामले में कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' की तर्ज पर गंगा में नजर आया बालू तस्करों का जहाजी बेड़ा, देखें VIDEO
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: जिला पुलिस और खनन पदाधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान के समय तीन बालू लदे ट्रक और एक चार पहिया वाहन को पकड़ा गया. जिसके साथ कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया (Five Sand Smugglers Arrested in Nalanda) गया है.