बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार - Cyber fraud

नालंदा की कतरीसराय पुलिस ने मंगलवार को 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ठग के पास से 51 हजार नकद समेत कई सामान बरामद हुए हैं.

Duf
Udu

By

Published : Jul 22, 2020, 2:15 PM IST

नालंदा: कतरीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मंगलवार को 3 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. तीनों मिलकर भोले-भाले लोगों को अमीर बनाने का लालच देकर ठगी करते थे.

वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी

बताया जाता है कि कतरीसराय मोड़ के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान भगवान रोड से दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साइबर ठग वारिसलीगंज थाना के झौर गांव निवासी देवशरण राउत के पुत्र सुभाष कुमार और दिनेश चन्द्र प्रसाद का पुत्र अमित कुमार है.

गिरफ्तार ठग के पास से कई सामान बरामद

थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में संदेह के आधार पर इनके मोटरसाइकिल की डिक्की चेक की गई. जिसमें 20 आर्डर शीट मिला, 14 पुलिस बहाली में शामिल अभियर्थियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. वहीं, आठ पन्ना अन्य लोन कंपनी का था.

एक अन्य ठग गिरफ्तार

वहीं, थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर गांव के एक अन्य साइबर ठग बिट्टू उर्फ रितेश कुमार को पीएनबी एटीएम से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक मोबाइल और विभिन्न बैंक के सात एटीएम, तीन पासबुक और एकावन हजार पांच सौ रुपया नकद बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details