बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटा पिता की हत्या की रच रहा था साजिश, पुलिस ने ऐन वक्त पर धर दबोचा - जिंदा कारतूस

नालंदा पुलिस ने अपने पिता की हत्या की योजना बनाते हुए कलयुगी बेटे को धर दबोचा है. उसके पास से एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गये हैं.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2019, 4:30 PM IST

नालंदा: जिले में एक कलयुगी बेटे की करतूत फिर से देखने को मिली है. पिता द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर बेटे ने अपने ही पिता को जान से मारने की सोच ली. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. मामला बिहारशरीफ के खैराबाद मोहल्ले का है.

पिता की हत्या करने की साजिश
बताया जाता है कि बिहारशरीफ के खैराबाद का रहने वाला लाली यादव अपने पिता मिथिलेश यादव की हत्या की योजना बना रहा था. पिता को जान से मारने के लिए वो देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस लेकर पहुंचा था. मगर समय रहते ही इस बात की खबर बिहार थाना पुलिस को लगी. पुलिस ने खैराबाद पहुंचकर हैवान बेटा लाली यादव को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार

पकड़ा गया आरोपी
पकड़े गये आरोपी ने हत्या करने की बात से साफ इंकार किया है. उसने बताया कि उसके ऊपर 4 लाख रुपए का कर्ज है जिसे चुकता करने के लिए वह अपने पिता को जमीन बेचने के लिए बोल रहा था. मगर पिता जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए हथियार के बल पर वो अपने पिता को धमकाने की कोशिश कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details