बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी आज PMAY लाभार्थियों से करेंगे सीधा संवाद, नालंदा समेत 4 जिलों के 5 मुखिया भी होंगे शामिल - ईटीवी बिहार न्यूज

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार के नालंदा समेत चार जिलों के पांच मुखिया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों (PMAY Beneficiaries) से वर्चुअल माध्यम से बातचीत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

PM Modi will hold virtual conversation with housing beneficiaries of Nalanda
PM Modi will hold virtual conversation with housing beneficiaries of Nalanda

By

Published : Feb 23, 2022, 2:02 PM IST

नालंदा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बिहार के नालंदा समेत चार जिलों के पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लाभुकों के साथ सीधा संवाद करेंगे. इसमें चार जिलों के पांच मुखिया भी शामिल होंगे. पीएम मोदी चयनित मुखिया से बात कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि योजना से जुड़े लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है या नहीं? यह संवाद कार्यक्रम पूरी तरह से वर्चुअल माध्यम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -PMAY की शिकायत लेकर पहुंचा युवक, अधिकारी से CM बोले- 'फरियादी के पक्ष में फैसला, तो क्यों नहीं मिला घर?'

देखें वीडियो

संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले मुखिया का नाम कुछ इस प्रकार है. नालंदा के बेन प्रखंड अंतर्गत अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह, दरभंगा जिले के रानीगंज पंचायत के मुखिया राजकुमार, किशनगंज जिले के दीघालवंक पंचायत के मुखिया पूनम देवी, वैशाली जिले के मिर्जानगर पंचायत के मुखिया रिमझिम देवी और पुरणतंद पंचायत के मुखिया गायत्री देवी है. यह सभी मुखिया प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं से जुड़ी मामलों पर पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद में जुड़ेंगे.

नालंदा के अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने पीएम के साथ सीधा संवाद से जुड़ने की सूचना मिलते ही उन्होंने खुशी जाहिर की है. साथ ही इसका श्रेय पंचायत प्रतिनिधियों और आमजनता को दिया है. वहीं, मुखिया अभय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह लोगों के लिए कल्याणकारी योजना चला रहे हैं. उसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 में शुरू की गई थी और इसका लक्ष्य 31 मार्च 2022 तक शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ घरों का निर्माण करना है. पीएमएवाई एक सरकारी स्कीम है जिसका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को किफायती आवास प्रदान करना है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको लाभार्थी के रूप में पात्रता प्राप्त करनी होगी. यह जानाकारी पीएमएवाय लिस्ट पर उपलब्ध है.


जिन उम्मीदवारों ने पीएमएवाय के लिए आवेदन किया है वे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021 को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जा कर देख सकते हैं. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है.

यह भी पढ़ें -प्रधानमंत्री आवास योजना: मसौढ़ी में जमीन दस्तावेज की कमी के कारण 955 लाभुकों का आवेदन रिजेक्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details