नालंदा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बिहार के नालंदा समेत चार जिलों के पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लाभुकों के साथ सीधा संवाद करेंगे. इसमें चार जिलों के पांच मुखिया भी शामिल होंगे. पीएम मोदी चयनित मुखिया से बात कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि योजना से जुड़े लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है या नहीं? यह संवाद कार्यक्रम पूरी तरह से वर्चुअल माध्यम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -PMAY की शिकायत लेकर पहुंचा युवक, अधिकारी से CM बोले- 'फरियादी के पक्ष में फैसला, तो क्यों नहीं मिला घर?'
संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले मुखिया का नाम कुछ इस प्रकार है. नालंदा के बेन प्रखंड अंतर्गत अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह, दरभंगा जिले के रानीगंज पंचायत के मुखिया राजकुमार, किशनगंज जिले के दीघालवंक पंचायत के मुखिया पूनम देवी, वैशाली जिले के मिर्जानगर पंचायत के मुखिया रिमझिम देवी और पुरणतंद पंचायत के मुखिया गायत्री देवी है. यह सभी मुखिया प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं से जुड़ी मामलों पर पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद में जुड़ेंगे.
नालंदा के अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने पीएम के साथ सीधा संवाद से जुड़ने की सूचना मिलते ही उन्होंने खुशी जाहिर की है. साथ ही इसका श्रेय पंचायत प्रतिनिधियों और आमजनता को दिया है. वहीं, मुखिया अभय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह लोगों के लिए कल्याणकारी योजना चला रहे हैं. उसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है.