नालंदाःरहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव के पास तिलक समारोह से लौट रहे पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें 1 की मौत हो गई और दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
नालंदाः पिकअप वैन और ट्रक की भीषण टक्कर, 1 की मौत, दर्जनों घायल - nalanda news
रहुई थाना क्षेत्र में तिलक समारोह से लौट रहे पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर हो गई. इस दौरान 1 की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी लोग दहौर गांव से तिलक समारोह को लेकर रहुई के दरुआरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत गैस से लदे ट्रक के ड्राइवर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
घायलों का चल रहा है इलाज
वहीं, घटना की सूचना पाकर एसडीएम प्रखंड विकास अधिकारी और अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.