बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफः सरदार पटेल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई का शुभारंभ - Vice Chancellor of Patliputra University

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के कुलपति और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने सरदार पटेल कॉलेज बिहार शरीफ में पीजी की पढ़ाई का शुभारंभ किया. श्रवण कुमार ने कहा कि कल की शिक्षा और आज की शिक्षा में काफी अंतर है. कल तक जहां संसाधन का अभाव था आज वहीं प्रचूर मात्रा में संसाधन उपलब्ध है. पढ़ें पूरी खबर..

सरदार पटेल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई का शुभारंभ
सरदार पटेल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई का शुभारंभ

By

Published : Dec 17, 2022, 9:41 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा स्थित सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहार शरीफ में स्नातकोत्तर की पढ़ाई का शुभारंभ (PG studies started in Sardar Patel College) हुआ.पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राकेश कुमार सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कॉलेज के पूर्व छात्र सह नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में शिक्षा मंत्री ने कहा-'बिना ज्ञान के भारत नहीं बन सकता विश्व गुरु'

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रचूर संसाधन मौजूदः सर्वप्रथम सरदार पटेल के आदम कद प्रतिमा पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कल की शिक्षा और आज की शिक्षा में काफी अंतर है. कल तक जहां संसाधन का अभाव था आज वहीं प्रचूर मात्रा में संसाधन उपलब्ध है. माध्यमिक शिक्षा हो या उच्च शिक्षा हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं भरपूर संसाधन नीतीश कुमार के सरकार में दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि शिक्षकों से भी छात्रों पर मेहनत करके पढ़ाई करवाने का जोर दिया. इसके साथ ही छात्रों को भी कॉलेज आकर पठन-पाठन में रुचि लेने की अपील की.

पढ़ाई के साथ खेल में भी लें रुचिः कुलपति प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार सिंह शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सबके बीच रखा एवं शिक्षा के साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अब खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर कॉलेज को करना होगा, फिर विश्वविद्यालय की एक टीम बनाकर राज्य स्तर पर और देश स्तर पर जाएगी. प्राचार्य के मांग पर उन्होंने स्नातकोत्तर में सीट बढ़ाने की बात मानी मगर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की शर्त महाविद्यालय से की.

"अब खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर कॉलेज को करना होगा, फिर विश्वविद्यालय की एक टीम बनाकर राज्य स्तर पर और देश स्तर पर जाएगी"- राकेश सिंह, वीसी, पाटलिपुत्र विवि

सांसद ने पुराने दिनों को किया यादः सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि जब यह कॉलेज सांसद, विधायक, मंत्री, डॉक्टर, इंजीनियर बना सकती है तो आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनाने का कारखाना भी यहां सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बने. हमारे बच्चे जब आईएएस और आईपीएस बन कर निकलेंगे तो हम लोग का भी गर्व महसूस होगा. उन्होंने अपने सांसद निधि मद से महाविद्यालय को खेल सामग्री देने की भी घोषणा की. उन्हें अंग वस्त्र पौधा फूल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

"कल की शिक्षा और आज की शिक्षा में काफी अंतर है. कल तक जहां संसाधन का अभाव था आज वहीं प्रचूर मात्रा में संसाधन उपलब्ध है. माध्यमिक शिक्षा हो या उच्च शिक्षा हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं भरपूर संसाधन नीतीश कुमार के सरकार में दिया जा रहा है"-श्रवण कुमार, मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details