बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग का मामला - Crime In Biharsharif

नालंदा में प्रेम-प्रसंग में प्रेमी की हत्या कर दी गई. नगरनौसा थाना क्षेत्र (Nagarnausa Police Station) के कोरारी गांव के पास सोमवार को कांदर खंधा के पुराने ईंट-भट्ठा के पास युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई है. पुलिस ने प्रथमदृष्टया इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 24, 2022, 7:43 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या (Crime In Biharsharif) कर दी गई. कांदर खंधा के पुराने ईंट-भट्ठा के पास से युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के नैली-बाहर गांव निवासी शंकर ठाकुर के पुत्र कौशल कुमार (26 वर्ष) के रूप में की गयी है. युवक बिहारशरीफ के एक सैलून में काम करता था. घटना जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव की है.

यह भी पढ़ें:'5 साल के प्यार' की चंद सेकेंड में हत्या, नंबर ब्लाक होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

परिजनों ने की लापता होने की शिकायत: परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की सूचना पांच दिन पहले ही दी थी. परिजन प्रेम-प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.उनके मुताबिक कौशल की पहली पत्नी का निधन हो गया था. उसके बाद उसने दूसरी शादी की थी. उससे भी तलाक हो गया था. कुछ महीने पहले वह एक लड़की को लेकर चेन्नई भाग गया था. वहां से लौटने के बाद वह बिहारशरीफ में सैलून में काम करता था. पांच दिन पहले वहां से 10 हजार रुपये लेकर घर जाने के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा. घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई लेकिन पता नहीं लग पाया. इसी बीच सोमवार को उसका शव मिला है.

यह भी पढ़ें:'प्रेमी ने खेत में प्रेमिका को मिलने बुलाया, संबंध के लिए राजी नहीं हुई तो मार डाला'

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष नारदमुनी सिंह ने बताया कि रामानंद प्रसाद के पुराने ईंट-भट्ठे के पास से लाश बरामद की गई है. लाश को देखने से लग रहा है कि कम से कम चार दिन पहले उसकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया यह प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला दिख रहा है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं, पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details