बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः भूमि विवाद में व्यक्ति की गला दबाकर हत्या - nalanda news

थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

नालंदा

By

Published : Nov 15, 2019, 3:06 PM IST

नालंदा: जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ गांव में जमीनी विवाद में किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद से गांव के लोग सकते में आ गए.

ये भी पढ़ेंःबेतिया: रैंक प्वाइंट पर कब्जे को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने जमकर चले लाठी-डंडे

गला दबाकर हत्या
मृतक का नाम कमसिन जमादार बताया जा रहा है. जो बहियार में खेत के पटवन के लिए पाइप बिछा रहे थे. इसी को लेकर वहां मौजूद कुछ लोगों से कहा-सुनी हो गई. जिसके पास इन्हें घर में अकेला पाकर गला दबाकर हत्या कर दी गई.

जमीन विवाद में गला दबाकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया कि खेत पर जिन लोगों से विवाद हुआ था, उनके साथ इनका पुराना जमीनी विवाद भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक के गले पर दाग देखा जा सकता है. वहीं थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details