बिहार

bihar

By

Published : Apr 9, 2020, 10:58 AM IST

ETV Bharat / state

मरकज से आये एक व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती, सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा पटना

हालांकि, पकड़े गए युवक में किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण फिलहाल नहीं पाए गए हैं. बावजूद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है और उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

नालंदा
नालंदा

नालंदा : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. बिहार शरीफ के बसार बीघा में एक व्यक्ति के मरकज से लौटने की सूचना पर पुलिस और चिकित्सकों का दल पहुंचा, जहां काफी मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया.

आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती
बताया जाता है कि पकड़े गए व्यक्ति कपड़े का कारोबार करता है. वो दिल्ली गया हुआ था. दिल्ली के मरकज में शामिल होने की बात कही गई और उसके बाद 19 मार्च को दिल्ली से वापस बिहारशरीफ लौटा था. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नहीं दी. जानकारी मिलने पर बसार बीघा मोहल्ला से पुलिस की टीम ने संदिग्ध को उसके घर से लाकर आइसोलेशन में भर्ती कराया. जांच के लिए उसके सैंपल को पटना भेजा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

हालांकि, पकड़े गए युवक में किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण फिलहाल नहीं पाए गए हैं. बावजूद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है और उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

पुलिस की टीम पहुंची संदिग्ध के घर

स्क्रीनिंग कर किया गया क्वारंटाइन
बता दें कि कैमूर में भी तबलीगी जमात से लौटे एक युवक की सूचना मिलने के बाद स्क्रीनिंग कर उसे क्वारंटाइन किया गया. युवक मोहनिया का रहने वाला है. जनवरी में जमात में शामिल हुआ था. दिल्ली में राजमिस्ट्री का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details