नालंदा:जिले के दीपनगर थाना इलाके में बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच 20 को जाम कर प्रदर्शन किया.
बुजुर्ग को बाइक वाले ने मारी टक्कर
दरअसल, जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंद पुर गांव के पास बाइक सवार ने बुजुर्ग महेंद्र यादव को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से महेंद्र यादव घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक अपनी पोती को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. उसी दौरान सड़क पार करने में अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें ठोकर मार दी.