बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा - peoples jammed nh20 on the death of an elderly person

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव वापस महानंद पुर गांव लाकर एनएच 20 पर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग थी कि उचित मुआवजा दी जाए और दोषी पर कार्रवाई हो. इस प्रदर्शन से पटना रांची मुख्य मार्ग लगभग 2 घंटे तक जाम रहा.

jammed nh20
nh20 in nalanda

By

Published : Nov 27, 2019, 2:55 PM IST

नालंदा:जिले के दीपनगर थाना इलाके में बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच 20 को जाम कर प्रदर्शन किया.

परिजनों ने किया NH20 जाम

बुजुर्ग को बाइक वाले ने मारी टक्कर
दरअसल, जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंद पुर गांव के पास बाइक सवार ने बुजुर्ग महेंद्र यादव को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से महेंद्र यादव घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक अपनी पोती को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. उसी दौरान सड़क पार करने में अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें ठोकर मार दी.

बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर

यह भी पढ़े- नालंदा: राजगीर महोत्सव में ग्राम श्री मेला का आयोजन, लोगों के बीच बांटा गया पौधा

परिजनों ने एनएच 20 को किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव वापस महानंद पुर गांव लाकर एनएच 20 पर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग थी कि उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी पर कार्रवाई हो. इस प्रदर्शन से पटना रांची मुख्य मार्ग लगभग 2 घंटे तक जाम रहा. जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना थानाध्यक्ष और सीओ को मिली. उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतक परिजनों से बात की और उन्हें मुआवजे का आश्वासन दे कर जाम को हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details