बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मिली 4-4 लाख की सरकारी मदद

बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों के बीच आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया.

4 lakh
4 lakh

By

Published : Jan 4, 2021, 7:52 PM IST

नालंदा:वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जान गवाने वाले लोगों के आश्रितों के बीच सरकार की ओर से मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र के कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों के बीच आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. बिहार के पूर्व मंत्री और नालंदा विधायक श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा यह चेक दिया गया.

इस मौके पर पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा लगी रहती है और उन तक हर संभव मदद पहुंचाने का काम करती है. बिहार ऐसा राज्य है, जहां कोरोना से पीड़ित परिवारों के सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:'कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान में बनी वैक्सीन पसंद, राहुल गांधी विदेश में ही लगवाएं'

बता दें कि हाल के दिनों में बिहारशरीफ प्रखंड के देवी सराय निवासी कामेश्वर पासवान, झींगनगर निवासी संतोष कुमार, झींगनगर निवासी अनिल कुमार की मृत्यु कोरोना से हो गई थी. मृतक के परिजन जयमंती देवी, प्रेमलता देवी और सीता गुप्ता को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4-4 लाख का चेक प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details