नालंदाःजिले के राजगीर प्रखंड के जत्ती भगवानपुर में विषाक्त भोजन खाने से तकरीबन 87 लोग बीमार हो गए हैं. सभी बीमार लोगों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों का इलाज चल रहा है. वहीं, एक साथ इतने मरीजों के भर्ती होने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का महौल है.
श्राद्ध कार्यक्रम में खाने के बाद बीमार
बताया जाता है कि विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए लोगों में सभी आयु वर्ग के बच्चे, महिला और पुरुष शामिल हैं. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात गांव में जागो महतो के यहां आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में खाना खाने के कुछ घंटे बाद लोगों को उल्टी, कै और दस्त होने लगा. मरीजों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के अलावे निजी क्लिनीकों में चल रहा है. वहीं, कुछ लोगों को कहना है कि तेज गर्मी के कारण भी लोगों में यह बीमारी हुई है.