बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: छठ घाटों पर पसरी गंदगी से लोग नाराज, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन - people protested for cleaning chhat ghat

शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई तो तेजी से की जा रही है, लेकिन इस बार इमादपुर छठ घाट पूरी तरह से उपेक्षित पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं घाट तक पहुंचने वाली सड़क की भी हालत खराब है. ऐसे में नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द घाटों की सफाई की मांग की.

छठ घाट की सफाई की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 26, 2019, 11:32 AM IST

नालंदा: जिले में छठ घाट की सफाई को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. घाटों पर फैली गंदगी से नाराज लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया. फौरन साफ-सफाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

छठ पर्व पास, घाटों पर फैली गंदगी
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. लेकिन जिले के बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले में छठ घाट को लेकर प्रशासनिक उदासीनता को लेकर लोग नाराज हैं. बताया जाता है कि बिहारशरीफ के लोग प्रशासन की ओर से इलाके की सफाई पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आक्रोशित हैं. जिसके तहत लोगों ने शनिवार को बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ पर प्रशासन के खिलाफ धरना- प्रदर्शन किया.

छठ घाट की सफाई की उठाई मांग

लोगों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के माध्यम से लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इमादपुर छठ घाट की सफाई की जाए ताकि छठ जैसे महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की ओर से भगवान सूर्य को अर्घ्य देने में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

छठ घाट की सफाई की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

लोगों ने दी प्रशासन को चेतावनी
लोगों का कहना है कि शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई तो तेजी से की जा रही है, लेकिन इस बार इमादपुर छठ घाट पूरी तरह से उपेक्षित पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं घाट तक पहुंचने वाली सड़क की भी हालत खराब है. उन्होंने कहा कि अब छठ को लेकर ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, यदि प्रशासन का यही हाल रहा तो सभी लोग मिलकर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details