नालंदा: जिले में छठ घाट की सफाई को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. घाटों पर फैली गंदगी से नाराज लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया. फौरन साफ-सफाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
छठ पर्व पास, घाटों पर फैली गंदगी
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. लेकिन जिले के बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले में छठ घाट को लेकर प्रशासनिक उदासीनता को लेकर लोग नाराज हैं. बताया जाता है कि बिहारशरीफ के लोग प्रशासन की ओर से इलाके की सफाई पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आक्रोशित हैं. जिसके तहत लोगों ने शनिवार को बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ पर प्रशासन के खिलाफ धरना- प्रदर्शन किया.