बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार करने पहुंचे आरसीपी सिंह का हुआ विरोध, बोले- वोट मांगने नहीं आया हूं

गांव में रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने वर्तमान सांसद समेत आरसीपी सिंह का विरोध किया.

जनसंपर्क करते आरसीपी सिंह

By

Published : May 5, 2019, 9:04 PM IST

नालंदा:नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. सभी दलों के नेताओं का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगने के लिए आरसीपी सिंह रविवार को थरथरी प्रखंड पहुंचे.

आरसीपी सिंह प्रखंड के खरजम्मा, छोटी छरियारी, बड़ी छरियारी सहित करीब आधा दर्जन गांव में घूमे. इस दौरान आम जनता वर्तमान सांसद से काफी आक्रोशित दिखी. लोगों ने नेताओं का विरोध किया. बाद में नेताओं ने जनता से बातचीत की.

बुनियादी सुविधा नहीं होने से नाराज हैं लोग
गांव में बिजली, पानी, सड़क की समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांववालों का कहना है कि रोड के बाबत वे कई बार सांसद और मंत्री से मिल चुके हैं. लेकिन, कोई लाभ नहीं हुआ है. आहत लोगों ने वोट नहीं देने के पक्ष में बैनर लगा कर विरोध जताया है.

'मताधिकार आपका है, आप जिसे चाहे वोट दें'
सड़क नहीं होने के कारण लोगों की नाराजगी आरसीपी सिंह को झेलनी पड़ी. ग्रामीणों की ओर किए गए बर्ताव से सांसद खुद भी आहत दिखे. सांसद आरसीपी सिंह ने जनता से कहा कि यह बेहद दुखद है कि नालंदा के कई गांवों में सड़क नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि हम वोट मांगने नहीं आएं हैं. आप वोट दें या नहीं दें हमें वोट से कोई लेना-देना नहीं है. हम तो गांव का हाल जानने के लिए बिना बुलाये आये हैं. आप वोट हमें दे या किसी ओर को यह आपकी इच्छा है.

जनता से बात करते आरसीपी सिंह

पिछले दौरे में भी लोगों ने पानी को लेकर किया था प्रदर्शन
ज्ञात हो कि रविवार के दौरे से पहले 1 मई को भी जनसंपर्क अभियान के दौरान आरसीपी सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई थी. पिछली बार आरसीपी सिंह नालंदा के बिहार शरीफ शहर के खासगंज मुरौरा और सकुनत इलाके में कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में जनमत इकट्ठा करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details