नालंदा:बिहार के नालंदाजिले के शेरपुर गांव में प्रेम प्रसंग (love affairs) में प्रेमी युगल घर से भाग गए. इस घटना के बाद लड़की के घर वालों ने दबंगई करते हुए लड़के की मां को अपने घर में नौ घंटे तक बंधक (Hostage) बनाया. इस घटना की सूचना मिलते ही अस्थावां थाना पुलिस सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ शेरपुर गांव में बंधक बनी महिला को छुड़ाने में जुट गई.
यह भी पढ़ें -जमीन विवाद में दबंगों ने परिवार को 4 घंटे तक बनाया बंधक, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बताया जाता है कि शेरपुर गांव में प्रेमी युगल अपना-अपना घर छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही शेरपुर गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. लड़के द्वारा लड़की को भगाने के आरोप में लड़की पक्ष के लोगों ने दबंगई दिखाते हुए लड़के की मां को घर से उठाकर अपने घर में नौ घंटो तक बंधक बनाया. साथ ही उसके ऊपर कई तरह के जुल्म ढाए. इतना ही नहीं, लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के की मां के सिर के बाल काटे और गांव की गलियों में भी घुमाया.