बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः कोरोना वैक्सीन लेने आये लोग नहीं कर सोशल डिस्टेसिंंग का पालन

बिहार सरकार के आदेश पर 9 मई से 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. लेकिन सेंटर पर अधिक भीड़ होने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.

वैकेसीनेशन के लिए आए लोग
वैकेसीनेशन के लिए आए लोगवैकेसीनेशन के लिए आए लोग

By

Published : May 11, 2021, 7:48 PM IST

नालंदाः बिहार में 9 मई से 18 साल से 44 साल तक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायी जा रही है. भारी संख्या में युवा टीकाकरण के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं. जिससे काफी भीड़ हो जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी वैक्सीन लेने आये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
टीकाकरण स्थल पर तैनात गार्ड ने बताया कि बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये जाने के लिए कहा जा रहा है. मगर लोग वैक्सीन लगाने के लिए आपाधापी करने लगते हैं. इस कारण भीड़ जमा हो जाती है.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को मिले 'भारत रत्न', रिहाई तक धरने पर बैठे रहेंगे: भाई दिनेश

स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि सबसे पहले लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. बिना जागरूकता के कोई भी कार्य संभव नहीं है. लोगों को चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर वैक्सीन लगवाएं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए और गार्डों को तैनात किया गया और अन्य जगह भी टीकारण स्थल खोला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details