नालंदा: नालंदा में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. गुरुवार को ड्यूटी पर जा रहे डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला. गोली लगने के बाद वे काफी देर तक सड़क पर ही तड़पते रहे. वहीं, मौका-ए-वारदात पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे.
जिले के रहुई थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने सरकारी चिकित्सक डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डॉ. प्रियरंजन कुमार प्रियदर्शी हरनौत प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोनावा में पदस्थापित थे. वे डेपुटेशन पर गोकुलपुर मठ स्थित पीएचसी में कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि वे ड्यूटी पर जा रहे थे. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने रहुई थाना इलाके के निजाय मोड़ के समीप उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
साक्ष्य जुटाने में लगे रहे लोग
नुरसराय के नोसौर गांव के रहने वाले डॉ. प्रियरंजन सड़क पर ही तड़पते रहे. खून से लथपथ डॉक्टर को किसी ने भी अस्पताल पहुंचाने की जुगत नहीं की. वहीं, उनकी मौत का ये दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने पर साफ होता है कि डॉक्टर के पास उनका कोई परिचित भी था, जो उनसे बार-बार अपराधियों के बारे में पूछ रहा है.