नालंदा: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगो ने उम्मीदों का दीया जलाया. रात 9 बजे लोगो ने अपने-अपने घरों की बत्ती बुझा कर अपने-अपने छतों और बालकनियों में खड़े होकर दीया, मोमबत्ती, टार्च, मोबाइल फ्लैश इत्यादि जलाकर एकजुटता का परिचय दिया. इस दौरान जिले में कई जगहों पर दीपावली जैसा माहौल दिखा.
कोरोना के खिलाफ जंग में नालंदावासियों ने दिखाई एकजुटता, दिखा दीपावली जैसा माहौल
प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को 9:00 बजे 9 मिनट घरों की लाइट को बंद कर दीपक, मोमबत्ती फ्लैश इत्यादि जलाने का आह्वान किया गया था. जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं. जिले में हर व्यक्ति कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के साथ खड़ा दिखाई दिया.
बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को 9:00 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर दीपक, मोमबत्ती फ्लैश इत्यादि जलाने का आह्वान किया गया था. जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं. जिले में हर व्यक्ति कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के साथ खड़ा दिखाई दिया. किसी ने भक्ति गीत बजाई तो किसी ने शंख फूँक कर कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से निजात पाने के लिए भगवान से कामना की.
दिपावली जैसा नजारा
जिले में लोगों ने दीए, मोमबत्ती, टॉर्च व मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन करते हुए लोगों ने दूरी बनाए रखा. शहर में आतिशबाजी का भी नजारा देखा गया. कई जगहों पर लोगों ने देर तक पटाखे फोड़े. चारों तरफ दिपावली जैसा माहौल दिखा.