नालंदा: जिले में सरकार ने घर-घर बिजली बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी, लेकिन बिना तार और पोल के ही लोगों तक बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है, ऐसा ही नजारा बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या-46 अलीनगर झिंगनगर मोहल्ला में देखने को मिल रहा है, जहां लोग बांस के सहारे बिजली जला रहे हैं.
यह कभी भी एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है. दरअसल विभाग के द्वारा कई घरों में अभी तक बिजली का पोल नहीं गाड़ा गया है, जिस कारण लोग करीब 2 किलोमीटर दूर से ही तार खींचकर बिजली जलाने को मजबूर हैं.
लोगों के कई बार बोलने पर भी नहीं जगा बिजली विभाग
वहीं, इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2012 में बिजली विभाग के अधिकारियों को पोल गाड़ने के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उसके बाद से लगभग हर वर्ष लोग लगातार बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी बस स्थल निरीक्षण करते है और मामले को फिर से ठंडे बस्ता में डाल देते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि 8 वर्ष के बीत जाने के बाद भी लोगों को बिजली के लिए तार और पोल उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.