बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना के कारण फीकी पड़ी रामनवमी की रौनक, श्रद्धालुओं ने घर में ही की पूजा - corona virus

कोरोना वायरस के लॉकडाउन के तहत सभी ने रामनवमी के दिन घर पर ही पूजा अराधना की. वहीं, रामनवमीं के दिन शाम ढलते ही मोगलकुआं बॉलिपर वार्ड नम्बर 18 में वीआईपी क्लब के द्वारा पूरे इलाके में दीप प्रज्वलित किया गया.

Lighting
Lighting

By

Published : Apr 2, 2020, 11:50 PM IST

नालन्दा: आज रामनवमी और चैत्र नवरात्रि को लेकर जहां मंदिरों में भक्तों का जयकारा गूंजता था आज उन मंदिरों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन के बीच श्रद्धालुओं ने अपने घरों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा अर्चना की. वहीं, भक्तों ने सुख, शांति और समृद्धि के साथ ही कोरोना के प्रकोप से निजात देने के लिए प्रार्थना की.

कई त्यौहारों पर लगा कोरोना ग्रहण
गौरतलब है कि इस बार कोनिड 19 को लेकर चैती छठपूजा, चैती दुर्गा पूजा और अब रामनवमी पर भी ग्रहण लग गया. यही कारण है कि आज जिले के सभी मंदिरों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना को लेकर जिस तरह पूरा विश्व और देश त्राहिमाम कर रहा है, जिले में भी इसका गहरा खौफ है.

दीप प्रज्वलित करते बच्चे

कोरोना से मुक्ति की मन्नत
इसको देखते हुए हमलोगों ने घर पर पूजा की और इससे मुक्ति पाने के लिए आस्था के साथ दरवाजे पर दीप जलाया. भगवान से मन्नत मांगी गई कि इस दीये की लौ में कोरोना जलकर भस्म हो जाए. वहीं, रामनवमीं के दिन शाम ढलते ही सोहसराय थानाक्षेत्र के मोगलकुआं बॉलिपर वार्ड नम्बर 18 में वीआईपी क्लब के द्वारा पूरे इलाके में दीप प्रज्वलित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details