बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भीड़ के हत्थे चढ़ा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, पुलिस ने बचाया

नालंदा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी भीड़ के बीच फंस गया. ठगी के शिकार लोग उसकी पिटाई करने (Nalanda Crime News) लगे. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी और आरोपी को मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर करोडों की ठगी
पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर करोडों की ठगी

By

Published : Nov 28, 2022, 10:05 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा मेंनौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया. जिसके बाद उस पर लात-घूंसों की बरसात (Thug Beaten Up In Nalanda) होने लगी. गनीमत यह रहा कि पेट्रॉलिंग करने निकली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और आरोपी को भीड़ के चुंगल से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया. ये मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है.

यह भी पढ़ें:बगहा: स्कूल जांच करने गई वार्ड सदस्य को पीटा, प्रधान शिक्षिका के बेटे पर लगा मारपीट का आरोप

पुलिस ने बचायी पिटाई खा रहे युवक की जान: मामले की जानकारी देते हुए नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को शाम के समय बाजार में पेट्रोलिंग गाड़ी खड़ी थी. कुछ लोगों बाजार के अंदर एक युवक से मारपीट कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पेट्रॉलिंग टीम को दी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी बाजार के अंदर गए और पिटाई खा रहे युवक को अपने कब्जे में लिया. युवक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में डायन समझकर 70 वर्षीय महिला की जमकर पिटाई, हालत गंभीर

नौकरी दिलाने के नाम पर किया था ठगी:पुलिस के पूछताछ में पता चला कि युवक नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. इससे पहले भी वह कई युवकों को ठगी का शिकार बना चुका था.नूरसराय बाजार में ठगी के शिकार कुछ युवकों ने उसे पहचान लिया और उसकी पिटाई करने लगे. थरथरी थाने में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. ऐसे में नूरसराय थाना की पुलिस ने आरोपी को थरथरी थाने के हवाले कर दिया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details