नालंदा:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitsih Kumar) समाधान यात्रा (Nitish Samadhaan Yatra) पर निकले हुए हैं ताकि लोगों की समस्या का समाधान निकाल सके. लेकिन जिस सुशासन बाबू के नाम से वे मशहूर हैं उनके ही गृह जिले नालंदा के नूरसराय प्रखंड के मकनपुर गांव में मुखिया के द्वारा तुगलकी फरमान सुनाया गया है. बताया जा रहा है कि दो युवक के साथ मारपीट हुई थी. मारपीट में जख्मी हुए दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी मोनू ने बताया की दोनों मकनपुर गांव के रहने वाले हैं. शाम में घर जाने के दौरान नाली में गिर गए थे. जिसके कारण गांव के मुखिया को गाली दिया था.
ये भी पढ़ें-आरा मंडल कारा में मुलाकाती बुजुर्ग को सिपाहियों ने पीटा, जेल में बंद बेटी से मिलने पहुंचा था वृद्ध
पंचों ने दो लोगों को सुनाई तुगलकी सजा :सुबह मुखिया पति शेखर द्वारा गांव में पंचायत बुलाया गया और पंचों द्वारा दोनों को दोषी बताते हुए सजा के तौर पर 25 ट्रैक्टर में गिट्टी और 25 ट्रैक्टर में बालू लोड करने की सजा सुनाई. इस सजा को दोनों युवक स्वीकार करते हुए गिट्टी और बालू लोड कर रहे थो. इसी दौरान कुछ लोगों ने दोनों युवक की पिटाई कर (People Beat Up Two Youths In Nalanda) दी. पिटाई होने की सूचना पाकर युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया.
दो युवकों की जमकर पिटाई :दोनों का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में मकनपुर के मुखिया पति शेखर कुमार ने कहा की- 'कुछ दिन पूर्व दोनों लोहे का सामान चोरी कर रहे थे. उसी दौरान गार्ड द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया था. उसी खुनस में गाली-गलौच कर रहे थे. जिसके बाद दोनों को बुलाकर पंच ने गिट्टी, बालू लोड करने का फैसला सुनाया. उसी दौरान दूसरे गांव से आए लोगों ने मारपीट किया है. मगर हमलोग पर झूठा मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.'