बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा के बाजारों में गाइडलाइन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, जनता को जागरूक होने की जरूरत - नालंदा ताजा समाचार

कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग लॉकडाउन के नियमों को ताख पर रखकर नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए.

बाजारों में भीड़
बाजारों में भीड़

By

Published : May 11, 2021, 6:09 PM IST

नालंदा: बिहारशरीफ रामचंद्रपुर स्थित बाजार समिति में लॉकडाउनके नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां किसान और ग्राहक न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए और ना ही मास्क पहने हुए नजर आए. अहले सुबह से लेकर 11 बजे तक लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में कई दुकानें सील, लेकिन अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

बाजारों में भारी भीड़
हालांकि कुछ दिनों पूर्व एसडीओ के नेतृत्व में खुदरा और थोक व्यवसायियों को दूसरे जगह पर स्थानांतरित किया गया था. मगर पेयजल और छाया की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे लोग पुनः अपने-अपने स्थल पर आ गए. जिसके कारण लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:लखीसराय: गाइडलाइन की जमकर उड़ाई गई धज्जियां, सामग्री खरीदने को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

जनता को जागरूक होने की जरूरत
अगर ऐसे हालात बने रहेंगे तो कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिए अधिक समय लगेगा. इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ आम आवाम को भी समझने की जरूरत है. जिससे कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details