नालंदा: राज्य सरकार की ओर से पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरकार के इस फैसले की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. जिले में पिछले 15 वर्षों से गुटखा छोड़ो आंदोलनके जरिए मुहिम चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार मानव ने राज्य सरकार के इस निर्णय की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला नशा मुक्त भारत बनाने की दिशा में कारगर कदम साबित होगा.
राज्य सरकार का सराहनीय फैसला
दरअसल, राज्य सरकार ने शुक्रवार को गुटखा और पान मसाला पर रोक लगा दिया. इस फैसले के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है. इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार मानव पिछले 15 वर्षों से गुटखा छोड़ो आंदोलन का मुहिम चला रहे थे. उन्होंने कहा कि 33 प्रतिशत युवा वर्ग को किसी न किसी प्रकार के पान मसाले की लत है. यह युवा वर्ग स्कूल के बाद जब कॉलेज में जाते हैं तो उन्हें पान मसाला खाने की आदत हो जाती है. इस कारण उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.