नालंदाः केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना' और 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही हैंं. इन योजनाओं के माध्यम से बैंक के खाता धारक बेहद मामूली रकम के जरिए अपने परिवार को आर्थिक रुप से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक के नालंदा मंडल से अब तक 24 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.
12 रुपए में परिवार की सुरक्षा! वरदान साबित हो रही हैं केंद्र की ये बीमा योजना - modi government
केंद्र की ये योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. इसके तहत महज 12 रुपए में दो लाख का बीमा कवर होता है. आम लोग सरकार की इस योजना से बेहद खुश हैं.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अब तक 19 लोग और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 5 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है. पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये में 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये में 2 लाख का बीमा होता है. इन दोनों योजना के माध्यम से खाताधारक को 4 लाख का बीमा कवर मिलता है. उन्होंने बताया कि नालंदा मंडल के माध्यम से लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
मृतक के परिजनों को मिला लाभ
बता दें कि जिला के अस्थावां प्रखंड स्थित मुस्तफापुर गांव के नरेश प्रसाद की मौत एक हादसे में 2 माह पूर्व हो गई थी. नरेश प्रसाद का खाता पंजाब नेशनल बैंक नेपुरा में था और इसी साल उन्होंने 12 रुपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लिया था. पिता की मौत के बाद उनके बेटे नवीन कुमार ने क्लेम किया. जिसके बाद बैंक ने क्लेम को स्वीकृत करते हुए 2 लाख का भुगतान किया. बैंक के अधिकारियों ने मृतक के बेटे नवीन कुमार को इसका चेक प्रदान किया.