बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पानी की किल्लत से लोग बेहाल, भीषण गर्मी में नहीं मिल रहा पीने का पानी - boring failure

बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. यहां घरों में लगे बोरिंग का वाटर लेयर भी नीचे चला गया. इस कारण बोरिंग भी फेल हो गए हैं.

पानी की किल्लत

By

Published : Apr 3, 2019, 6:54 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 7:45 AM IST

नालंदा: गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है. इस शदीद गर्मी में पानी की समस्या भी शुरु हो गई है. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इस वार्ड में अब तक नल-जल योजना भी शुरू नहीं हो सकी है. स्थानीय लोग इस मामले में नगर आयुक्त से शीघ्र नल का जल योजना के तहत पानी आपूर्ति की मांग कर रहे हैं, ताकि गर्मी के मौसम में पानी की दिक्कत नहीं हो.

बताया जाता है कि यहां गर्मी कीशुरुआत में ही पानी का लेयर नीचे जाना शुरू हो गया है. घरों में लगेबोरिंग फेल होने लगेहैं. जितने भी घरों में बोरिंग लगेथेवह पानी के लेयर के नीचे चले जाने के कारण फेल हो गई है. पूरे क्षेत्र में अभी तक नल का जल योजना शुरू नहीं हो सका है. इस योजना के तहत घरों तक पानी पहुंचाना है, लेकिन अब तक मात्र पाइप बिछाया गया है, लेकिन अभी तक पानी की आपूर्तिनहीं शुरू हो सकी है. इस कारण से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

पानी की समस्या बताते लोग

लोगों को उम्मीदहै कि जल्द इस समस्या काहल किया जाएगा. इसीलिए लोग इस दिशा में नगर आयुक्त से पहल करने की मांग कर रहे हैं, ताकि गर्मी में पानी की किल्लत नहीं हो. लेकिन अभी तक नगर आयुक्त कीतरफ से कोई पहल नहीं की गई है. लोग अभी काम काज के लिए बाहर से पानी लाने को मजबूर है.

Last Updated : Apr 3, 2019, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details