बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020 : अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान खत्म - voting in Asthawan assembly constituency

बिहार में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. नालंदा के अस्थावां में लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. वहीं मतदान केंद्रों पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Nov 3, 2020, 6:33 PM IST

नालंदा(अस्थावां):जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इसको लेकर अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह नजर आया. अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद, अस्थावां, सरमेरा, कतरीसराय प्रखंड के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

जानकारी के मुताबिक मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर दिखे. खासकर युवतियों और महिलाओं में वोट देने के लिए विशेष उत्साह देखा गया. कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मतदान कराया गया. मॉडल बूथों पर महिला पीठासीन अधिकारियों की तैनाती कराई गई थी.

फर्स्ट टाइम वोटरों में उत्साह
बता दें कि पहली बार वोट देने के लिए आए नए मतदाताओं में विशेष रुचि देखी गयी. बूथ पर वृद्ध और दिव्यांग मतदाता भी नजर आए. उन्हें मतदानकर्मियों की ओर से व्हील चेयर मुहैया कराया गया ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. मौके पर सुरक्षा बालों की काफी संख्या में तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details