नालंदा: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया. इससे वैश्विक महामारी कोरोना और बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार मनाया जा सके. यह बैठक थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
नालंदा में दशहरे पर गाइडलाइन जारी, नहीं लगेगा मेला, पंडाल निर्माण पर भी पाबंदी - शांति समिति की बैठक का आयोजन
जिले में कोरोना काल के दौरान विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए गृह विभाग ने आवश्यक गाइडलाइन जारी किया है. इस गाइडलाइन के तहत लोगों को निर्देश जारी किया गया है कि कोरोना काल में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.
गृह विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
दुर्गा पूजा को लेकर बिहार के गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना के कारण इस वर्ष मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके अलावा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही पंडाल का निर्माण भी नहीं किया जा सकेगा.
खाने-पीने के स्टाल पर पाबंदी
दशहरा के दिन रावण दहन का कार्यक्रम भी सार्वजनिक स्थल पर आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर खाने-पीने का स्टाल भी नहीं लगाया जाएगा. इस बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्य ने अपनी बातें रखीं.