नालंदा: पटना प्रक्षेत्र के डीआईजी राजेश कुमार रविवार को बिहारशरीफ पहुंचे और हरदेव भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, विभिन्न थाना में दर्ज मामले के निष्पादन को लेकर भी कार्रवाई करने को कहा.
डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपने कामों के अलावा मानवीय पहलू पर भी काम करेगी. उन्होंने मददगार पुलिस का अभियान फिर से शुरू करने की बात कही. जिनमें नशा मुक्त अभियान, अपराध की दुनिया से अलग हो चुके लोगों के रिहैबिलिटेशन का कार्य, जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने सहित अन्य सामाजिक कार्यो में पुलिस काम करेगी.
मानवीय पहलू को ध्यान में लेकर काम करेगी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में होगी तेजी
डीआईजी ने बताया कि उन्होंने जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यो की समीक्षा की. अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, सुपरविजन, गंभीर कांड की समीक्षा की गई. वहीं, नालंदा पुलिस अधीक्षक के एकाउंट ऑफिस की भी समीक्षा की गई और पूरी चीजों की गहनता से जांच की गई. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी तेज की जाएगी. छोटे-छोटे कांडो में भी फरार अपराधी की गिरफ्तारी होगी. फरियादों को इंसाफ दिलाने का काम किया जाएगा.
पुलिस लाइन की व्यवस्था में सुधार
बैठक में कहा गया कि सभी डीएसपी को चुस्त-दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. पुलिस लाइन की व्यवस्था भी सुधारी जा रही है. ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल पुलिस बल मुहैया कराया जा सके. जितने भी संसाधन है उनका भरपूर इस्तेमाल करने की बात कही गयी. क्राइम कंट्रोल के अलावा पीड़ित की मदद करने का काम भी पुलिस करेगी.