नालंदा :बिहार में नालंदाजिले (Bihar Nalanda) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बिहार शरीफ के कमरुद्दीन गंज मोहल्ला निवासी राजीव प्रसाद की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुआ. जिसके बाद उनके परिजन सुविधाओं के अभाव में सदर अस्पताल के एंबुलेंस की बजाय ठेले पर लाया गया. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. परिजनों ने अस्पताल की ओर से एंबुलेंस (Relatives did not get an ambulance from the hospital) की मांग की, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली. इसके बाद पत्नी को सब्जी के ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें : मरीज की मौत के बाद नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले पर शव ले जाने को मजबूर हुए परिजन
ठेला इमरजेंसी वार्ड में घूसा दिया :अस्पताल के मनाही मिलने बाद परेशान राजीव प्रसाद ने सब्जी बेचने वाले ठेले पर लिटाकर अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल आने के बावजूद भी अस्पताल प्रसाशन की नींद नहीं टूटी. इस मरीज को अस्पताल के तरफ से किसी ने स्ट्रक्चर तक मुहैया नहीं कराया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने ठेला इमरजेंसी वार्ड में घूसा दिया. जिसे देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित हुए. नालंदा सदर अस्पताल का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले यहां से निकल कर सामने आते रहे हैं.