बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: यात्रियों के लिये वरदान साबित हो रहा रैन बसेरा, सभी प्रकार की है व्यवस्था - नालंदा रैन बसेरा न्यूज

नालंदा में रैन बसेरा यात्रियों के लिये वरदान साबित हो रहा है. यहां सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. खासकर ठंड के मौसम में बचने के लिए गरीबों और यात्रियों को लिए यह मददगार साबित हो रहा है.

night shelter in nalanda
night shelter in nalanda

By

Published : Dec 29, 2020, 2:14 PM IST

नालंदा:बिहार शरीफ के कारगिल बस स्टैंड में स्थित रैन बसेरा यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस भीषण ठंड के मौसम में वैसे यात्री जिनकी बस छूट जाती है, वह इस रैन बसेरा का इस्तेमाल कर ठंड से बचते हैं. हालांकि कुछ दिन पूर्व तक यह रैन बसेरा पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय परिसर बन चुका था. लेकिन पुलिस अधीक्षक और नगर निगम प्रशासन की पहल से यह रैन बसेरा आम यात्रियों के लिए खुल चुका है और लोगों को इससे लाभ भी मिल रहा है.

लोगों के लिए वरदान
बता दें बिहार शरीफ नगर निगम प्रशासन के द्वारा लोगों की जरूरत को देखते हुए रैन बसेरा का निर्माण कराया गया था. लेकिन यह रैन बसेरा अपने उद्देश्यों को पूरा करता नहीं दिख रहा था. हाल में प्रशासन की पहल के बाद यह रैन बसेरा अब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. खासकर ठंड के मौसम में बचने के लिए गरीबों और यात्रियों को लिए यह मददगार साबित हो रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी प्रकार की व्यवस्था
लोग रात में यहां रुकते हैं और उसके बाद सुबह में अपने-अपने काम के लिए निकल जाते हैं. रैन बसेरा प्रबंधक की मानें तो, सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. ताकि यात्रियों को कोरोना से बचाव कराया जा सके. कोरोना महामारी को देखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है और लोगों को दूरी बनाकर रहने के लिए भी निर्देश दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details