पटना:नालंदा में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Nalanda) हो गया. जिसमें एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में काफी लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें:बेतिया में शादी समारोह से लौट रहे 3 बाइक सवारों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसी थी मोटरसाइकिल
नालंदा से बिहारशरीफ जा रही थी बस:जानकारी के मुताबिक बस नालंदा से बिहारशरीफ जा रही थी. तभी गिरियक थाना (giriyak police station) क्षेत्र के मानपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी. हादसे के बाद से चारों ओर चीख पुकार मच गई. मामले की जानकारी लगने के कुछ समय बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. राहगीरों और पुलिस की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरियक इलाज के लिए लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स भेजा गया है.