बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस्लामपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष का निधन, जिलाध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया शोक - कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

इस्लामपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैदर अली अंसारी का निधन हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया. वह 8 वर्षों से इस्लामपुर के प्रखंड अध्यक्ष थे. वह आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहे. उनके निधन से इस्लामपुर प्रखंड की जनता में भी शोक की लहर है.

nalanda
इस्लामपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष का निधन

By

Published : May 5, 2021, 7:29 PM IST

नालंदा:इस्लामपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैदर अली अंसारी का निधनहृदय गति रुक जाने के कारण हो गया. उनके निधन से पूरा नालंदा जिला कांग्रेस परिवार मर्माहत है.

ये भी पढ़ें...दिल्ली में लॉकडाउन के कारण खाने के पड़े लाले, ऑटो रिक्शा से 5 दिनों में परिवार संग पहुंचा सुपौल

जिला अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और दुख की इस घड़ी में परिवार को साहस दें. उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में नालंदा जिला कांग्रेस परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें...पटना में बिना काम के घर से निकलनेवालों की पुलिस डंडों से कर रही है खातिरदारी

जनता में शोक की लहर
हैदर अली अंसारी लगातार 8 वर्षों से इस्लामपुर के प्रखंड अध्यक्ष थे. वह आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहे. उनके निधन से इस्लामपुर प्रखंड की जनता में भी शोक की लहर है. वे अत्यंत मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के थे. सभी दलों के लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते थे. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details