नालंदा:इन दिनों झारखण्ड में विधानसभा चुनाव चल रहा है. गुरुवार को भी वहां वोट डाले जा रहे हैं. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि इस बार झारखण्ड में जदयू की सरकार बनेगी. क्योंकि झारखंड में जदयू की बहुत अच्छी स्थिति है.
बोले मंत्री श्रवण कुमार- इस बार झारखण्ड में JDU की बनेगी सरकार - jdu
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखण्ड की जनता को बिहार का विकास मॉडल काफी पसंद है. जब बिहार का मॉडल पसंद है तो हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा. आने वाले दिनों में हमारी सरकार बनेगी.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखण्ड की जनता को बिहार का विकास मॉडल काफी पसंद है. जब बिहार का मॉडल पसंद है तो हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा. आने वाले दिनों में हमारी सरकार बनेगी. वहीं, सरकार नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनाने में किसी प्रकार की चूक हुई तो निश्चित तौर पर हमारे समर्थन के बिना किसी की भी सरकार नहीं बनेगी.
निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे मंत्री
बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार जिले के रहुई प्रखंड के भागन विगहा गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील, जीप सदस्य निरंजन कुमार, समेत कई जदयू नेता मौजूद रहे.