नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित होने वाले गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाश पर्व उत्सव (Parkash Parv In Nalanda ) की तैयारी जारी है. आयोजन को लेकर तैयारी जारी है. इसी कड़ी में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि (Divisional Commissioner Kumar Ravi) और पुलिस महानिदेशक पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी ने बुधवार को नालंदा पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ें-गुरु नानक देव जी महाराज का 554वां प्रकाश पर्व, CM नीतीश कुमार जाएंगे राजगीर, गुरुद्वारा में टेकेंगे मत्था
जिले के अधिकारियों के साथ की बैठकःसबसे पहले अधिकारियों ने डीएम, एसपी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया. डीएम की ओर से बताया गया कि अब तक लगभग 600 श्रद्धालु राजगीर में आ चुके हैं. श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है. लगभग 400 प्रवासी भारतीय श्रद्धालु राजगीर में पहुंचेंगे. इनमें से कुछ श्रद्धालु पहुंच भी चुके हैं.
श्रद्धालुओं के लिए 185 ई-रिक्शा की निशुल्क व्यवस्थाःडीएम ने आयोजन के संबंध में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए उनके आवास स्थल से गुरुद्वारा सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए 135 ई-रिक्शा का नि:शुल्क परिचालन कराया जा रहा है. साथ ही 50 ई-रिक्शा को रिजर्व में रखा है. प्रमुख स्थल पर हेल्पडेस्क 24 घंटे कार्यरत है. गुरुद्वारा के सामने ही जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत है. सभी आवासन स्थल सहित कुल 12 स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाया गया है. जिसमें अभी तक 300 से अधिक लोगों का सामान्य इलाज किया गया है.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानीःविधि व्यवस्था को लेकर 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से लगातार की जा रही है. इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई. बैठक के उपरांत आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने नवनिर्मित गुरुद्वारा, नवनिर्मित नानक निवास एवं शीतल कुंड आदि का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने संपूर्ण व्यवस्था को लेकर संतोष जताया.
ये भी पढ़ें-गुरुनानक देव का 550वां प्रकाशपर्व: राजगीर में निकाला गया नगर कीर्तन, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु