बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली ने नफरत को खत्म कर मोहब्बत को जीत दिलाई है - पप्पू यादव - pappu yadav statement on NRC

गुरुवार को एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मधेपुरा के मस्जिद चौक पर चल रहे धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने जाप संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

pappu yadav
पप्पू यादव

By

Published : Feb 13, 2020, 10:02 PM IST

मधेपुरा:दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मस्जिद चौक पर पिछले एक महीने से विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. वहीं गुरुवार को जाप संरक्षक पप्पू यादव इस विरोध-प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

'दिल्ली ने मोहब्बत को जिताया'
धरनास्थल पर आजादी के नारों के साथ पप्पू यादव ने अपने पुराने अंदाज में जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि भारत में नफरत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली ने नफरत को खत्म कर मोहब्बत को जिताया है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई भारत को बांटने वालों के खिलाफ है. पूरी दुनिया में यह पहली घटना है, जिसमें लाखों करोड़ों की संख्या में मां-बहन और बेटियां सड़क पर हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'तेजस्वी यादव पर लगा जान से मारने की धमकी देने का आरोप'

'जातीय आधार पर हो जनगणना'
पप्पू यादव ने कहा कि मुसलमान को बहाना बनाकर सरकार दलितों पर निशाना चला रही है. हम जातीय आधार पर जनगणना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दलित, मुसलमान, अत्यंत पिछड़ा एक होकर भारत के सियासत पर उन्हें काबिज करना और मनुवादियों की विचारधारा को समाप्त करना ही हमारा उद्देश्य है. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details