नालंदा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बुधवार को एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महिमा कुरथु गांव में पुलिस की मनानानी से मारे गये सुधीर कुमार के परिजनों से मुलाकात की. उनकी हत्या मामले के दोषियों को 3 महीने में फांसी की सजा देने की मांग की. बता दें कि सुधीर कुमार को हेलमेट चेकिंग के दौरान जहानाबाद पुलिस ने गोली मार दी थी. बाद में इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News : हेलमेट नहीं पहनने पर ASI ने मारी थी गोली, 46 दिन बाद इलाज के दौरान मौत
"जहानाबाद में हुई इस घटना ने सुधीर कुमार के परिवार को बर्बाद कर दिया, इसलिए हम इस मामले में स्पीडी ट्रायल से 3 महीने के अंदर कार्रवाई की मांग करते हैं और गोली मारने वाले को फांसी की सजा की भी मांग करते हैं. मामले में हम जिले के पुलिस अधीक्षक से भी बात करेंगे"- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
आर्थिक मदद कीः पप्पू यादव ने सुधीर कुमार के परिजनों को जन अधिकार पार्टी की ओर से तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. साथ ही उन्होंने उनकी तीनों बेटियों की शादी के समय 50-50 हजार रुपए देने की बात कही. इससे पहले पप्पू यादव ने कहा कि हेलमेट चेकिंग के दौरान किसी को गोली मार देना कहां का न्याय है? पप्पू यादव ने कहा कि माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों ने बिहार की जनता को भगवान भरोसे जीने को मजबूर कर दिया है. इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के युवा अध्यक्ष राजू दानवीर व नालंदा के तमाम नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे.
क्या था मामलाः जहानाबाद के ओकरी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के समीप 28 मार्च को वाहन चेकिंग हो रही थी. उसी दौरान सुधीर कुमार नामक युवक बाइक से बंधुगंज बाजार जा रहा था. हेलमेट नहीं पहनने के कारण पुलिस की चेकिंग देखकर घबरा गया. युवक बाइक लेकर वहां से भागने लगा. उसी दौरान ओकरी थाना में पदस्थापित दारोगा मुमताज आलम ने पीछे से गोली मार दी. पटना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. घटना के 46 दिन बाद 12 मई को युवक की मौत हो गई.