नालंदा (अस्थावां): जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के गोटिया गांव में आग लगने से चार एकड़ खेत में लगी धान की फसल जलकर राख हो गयी. जियर पंचायत के पूर्व मुखिया और गोटिया गांव निवासी मुरारी प्रसाद की खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गयी.
नालंदा: खेत में लगी आग, चार एकड़ खेत में लगी धान की फसल जलकर राख - नालंदा
जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के गोटिया गांव में आग लगने से चार एकड़ खेत में लगी धान की फसल जलकर राख हो गयी.
किसान मुरारी प्रसाद ने बताया कि धान की फसल तैयार थी. धान की फसल कटने ही वाली थी. लगभग दो लाख की लागत और कड़ी मेहनत से फसल तैयार हुआ था. जब खलिहान से फसल कटकर आना था तो आग लग गई और सबकुछ जलकर राख हो गया. सारी मेहनत पर पानी फिर गया. उन्होंने ने बताया कि फसल इतना अच्छा था कि लागत से दो गुना से ज्यादा फायदा होता.
ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
उन्होंने बताया कि खेत में अचानक धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. खेत में आते-आते आग तेज काफी तेज हो गई थी. ग्रामीण भी दौड़ पड़े और इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गयी. ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सीओ सुनील कुमार ने बताया कि फसल में आग लगने की सूचना मिली है.