बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः आग लगने से तैयार धान की फसल जलकर खाक - कोरारी गांव

ग्रामीणों ने बताया कि आग में बारह बीधे धान की तैयार फसल जल गई. लोगों ने बताया कि आनन-फानन में मोटर चालू करके खलिहान में लगे आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

nalanda
nalanda

By

Published : Dec 2, 2020, 12:58 PM IST

नालंदा (अस्थावां): जिले में धान जलाए जाने की घटना सामने आई है. मामला पटना जिला के सीमावर्ती बेलक्षी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव का है. यहां अज्ञात लोगों ने धान के बोझे में आग लगा दी. इससे धान की तैयार फसल जल कर खाक हो गई.

ग्रामीणों ने दी आग लगने की सूचना
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि किसान धनंजय कुमार, शशि भूषण कुमार और राजीव रंजन की फलस जलकर राख हो गई. किसानों ने बताया कि ग्रामीणों ने अचानक खलिहान में आग लगने की सूचना दी. आनन फानन में वे जो खलिहान पहुंचे तब तक काफी फसल जल चुकी थी. उन्होंने कहा कि हमारी महीनों की मेहनत और पूंजी सब बेकार हो गई.

जल चुकी फसल

असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
ग्रामीणों ने बताया कि आग में बारह बीधे धान की तैयार फसल जल गई. लोगों ने बताया कि आनन-फानन में मोटर चालू करके खलिहान में लगे आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो और लोगों के फसल की क्षति हो जाती. उनका आरोप है कि गांव के ही असमाजिक तत्वों ने फसल में आग लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details