बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जल जीवन हरियाली दिवस का किया आयोजन - State level program

नालंदा में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया. प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग भी किया गया. इस दौरान कई किसानों ने अपने अनुभवों को साझा किया.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Mar 2, 2021, 3:39 PM IST

नालंदा: जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति जन चेतना के माध्यम से जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2021 के जनवरी माह से प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. मार्च माह के प्रथम मंगलवार यानि आज जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-नालंदा रॉबरी केस: लूट का सोना खरीदने वाला जौहरी गिरफ्तार, 4 आरोपी पहले ही अरेस्ट

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
राज्य स्तरीय कार्यक्रम पटना के बामेती सभागार बामेती परिसर फुलवारी शरीफ में आयोजित किया गया. जिसमें विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव लघु जल संसाधन रवि मनुभाई परमार, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग अरविंद कुमार चैधरी, कृषि विभाग के सचिव एन सरवन कुमार, निदेशक कृषि आदेश तितरमारे, मिशन निदेशक जल जीवन हरियाली अभियान राजीव रोशन सहित अन्य सहयोगी विभागों के सचिव गण और कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने लिया भाग
इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग जिला और प्रखंड मुख्यालयों में किया गया. जहां सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, विभिन्न सहयोगी विभागों के पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 40 कृषकगण शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-नालंदा में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों को हत्या की आशंका

किसानों ने अपने अनुभवों को किया साझा
आज के जल जीवन हरियाली दिवस पर वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती और अन्य नई तकनीकों का उपयोग विषय पर परिचर्चा की गई. कार्यक्रम में जैविक खेती, टपकन सिंचाई, नई तकनीकों का उपयोग करने वाले कुछ किसानों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया. उन्होंने बताया कि कैसे इन माध्यमों का प्रयोग करके उनके जीवन में बदलाव आया है. इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भी इन पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details