नालंदाःबिहारशरीफ नगर निगम ने वार्ड संख्या 17 में जैविक खाद बनाने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल 40 पीट में जैविक खाद बनाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही शीघ्र बिहार शरीफ के वार्ड संख्या 23 में 44 पीट में जैविक खाद बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इससे शहर में स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा.
नगर निगम ने शुरू किया जैविक खाद बनाने का काम
बिहारशरीफ नगर निगम ने शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले कूड़े-कचरे से जैविक खाद बनाने का काम शुरू किया है. इससे जहां किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा. नगर निगम की ओर से विभिन्न मोहल्लों में गीला कचरा और सूखा कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन मुहैया कराया गया है.