बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः कचरा से बनाया जा रहा जैविक खाद, किसानों को मिलेगा लाभ - bihar news

नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि नगर निगम के तरफ से कचरा से खाद बनाने की योजना को विस्तार दिया जाएगा और शहर के कई इलाकों में खाद बनाने का काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल इसे दो इलाके में शुरू किया जा रहा है. जल्द ही अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जाएगा.

nalanda
nalanda

By

Published : Dec 8, 2019, 11:44 PM IST

नालंदाःबिहारशरीफ नगर निगम ने वार्ड संख्या 17 में जैविक खाद बनाने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल 40 पीट में जैविक खाद बनाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही शीघ्र बिहार शरीफ के वार्ड संख्या 23 में 44 पीट में जैविक खाद बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इससे शहर में स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा.

नगर निगम ने शुरू किया जैविक खाद बनाने का काम
बिहारशरीफ नगर निगम ने शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले कूड़े-कचरे से जैविक खाद बनाने का काम शुरू किया है. इससे जहां किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा. नगर निगम की ओर से विभिन्न मोहल्लों में गीला कचरा और सूखा कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन मुहैया कराया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जैविक खाद से किसानों को मिलेगा लाभ
जैविक खाद के निर्माण से किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा. रासायनिक खाद के कारण फसलों की गुणवत्ता पर असर देखने को मिल रहा है. किसान अपने खेतों में वर्मी कंपोस्ट डालकर रासायनिक खाद से छुटकारा प्राप्त कर सकेंगे.

स्वच्छता अभियान को मिलेगा बढ़ावा
हालांकि बताया जा रहा है कि नगर निगम की तरफ से कचरा से खाद बनाने की योजना को विस्तार दिया जाएगा और शहर के कई इलाकों में खाद बनाने का काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल इसे दो इलाके में शुरू किया जा रहा है. जल्द ही अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details